द एप्पल मिरर ने किया बागवानी फेस्ट का आयोजन

कोटखाई, ढांगवी के प्रोग्रेसिव बागवान व द एप्पल मिरर के संस्थापक सुनील चौहान द्वारा 10 जुलाई को फार्म फेस्ट एवं ऑर्चर्ड विजिट का आयोजन किया गया। इस फार्म फेस्ट में सेब की खेती, टॉप ग्राफ्टिंग, गुणवत्ता उत्पादन, पोषण प्रबंधन, एवं बागवानी प्रैक्टिसेज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और सेब बागवानी में आ रही चुनौतियों व कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इस फेस्ट में प्रदेश के लगभग 300 बागवानों ने भाग लिया एवम बागवानी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। इस फार्म फेस्ट में यूएचएफ नौणी के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। उन्होंने फल उत्पादकों के सेब बागवानी से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के जवाब दिए। नौनी के वैज्ञानिकों ने द एप्पल मिरर एवम सुनील चौहन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बागवानों के लिए सीखने का बहुत अच्छा अवसर है। बागवानी में अपना कैरियर तलाश कर रहे युवा इस तरह के फेस्ट में आ कर सेब की विभिन्न किस्मों की प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त कर भविष्य के लिए सेब की किस्मों का चुनाव कर सकते हैं। नौणी के वैज्ञानिकों की टीम ने द एप्पल मिरर तारीफ करते हुए कहा कि सुनील चौहान ने जिस तरह के उत्पादन प्राप्त करने में सफलता पाप्त की है वो एक दम अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मानकों के बराबर है। वहीं द एप्पल मिरर के संस्थापक सुनील चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन साथी बागवानों के साथ ज्ञान साझा करने के प्रयास का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि द एप्पल मिरर आने वाले समय मे बागवान और विश्वविद्यालय के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत है।