शिकारी देवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौ*त, बेटे-बेटी सहित 5 घा*यल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सराज घाटी के बगस्याड के समीप आहुण नाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में मामले में पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य 5 अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये सभी गाड़ी सवार मंडी के प्रसिद्ध शिकारी मंदिर माथा टेकने जा रहे थे। फिलहाल, जंजैहली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, रविवार की यह घटना है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान संदीप कुमार (30) गांव राजपुरा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर और नीलम (24) के तौर पर हुई है। संदीप और नीलम पति-पत्नी थे। संदीप का बेटा हर्ष (4) और एक साल की बेटी पूर्वी घायल हैं। इसके अलावा, घायलों में धर्मपाल पुत्र जगत राम, गांव खुजाण लुणारू, रामशहर, सोलन, धर्मपाल की पत्नी राजू देवी, बलदेव राज (20) पुत्र बबलू राम गांव कलर, आनंदपुर, रूपनगर (पंजाब) के तौर पर हुई है। घटना के समय सभी लोग कार में सवार होकर क्षेत्र के शक्तिपीठ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे, लेकिन मौके पर दूसरे वाहन को पास देते समय अचानक से 150 मीटर गहरी खाई में कार लुढ़क गई। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस थाना जंजैहली ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दो लोगों की हादसे में मौत हो गई है।