खस्ताहाल रियली मंड हालेड मार्ग को मरम्मत की दरकार
( words)

लोक निर्माण विभाग फतेहपुर उपमंडल के तहत रियली मंड हालेड रास्ते की इतनी दयनीय स्थिति हो गई है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जो कि किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बडूखर से रियालि मंड हालेड मार्ग पर क्रेशर मटेरियल लेकर भारी वाहन गुजरते हैं, जिनकी वजह से भी रोड को काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर इन भारी वाहनों की वजह से सड़क धंस गई है।
वहीं, विभाग द्वारा कुछ जगह पर सड़क में पड़े हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती की जा रही है। ऐसे में दो पहिया वाहनों का इस रास्ते पर चलना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। सड़क पर तारकोल की जगह मिट्टी होने के कारण इमरजेंसी में वाहन लेकर निकलना मतलब बहुत बड़े हादसे को न्योता देना है। इस मामले में जितेंद्र पठानिया बीडीसी नंगल ने कहा कि रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब है। सड़क काफी समय से बदहाली का शिकार है। इससे पहले कि इस सड़क पर कोई हादसा हो, इसकी मरम्मत अति आवश्यक है। विभाग को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए। मिट्टी की जगह तारकोल डाली जानी चाहिए।
वहीं, रमन कुमार उप प्रधान ग्राम पंचायत टटवाली ने कहा कि बडूखर से फतेहपुर सड़क का कुछ हिस्सा इतना खराब है कि वाहन लेकर निकलना तो दूर पैदल चलना भी बहुत मुश्किल है। विभाग को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए।