हमीरपुर : करीब 2 महीने से गुमशुदा युवती के परिजनों ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से की मुलाकात

पिछले 2 महीनों से लापता 23 वर्षीय युवती के माता-पिता व बाड़ी फरनौल पंचायत का प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में आए हुए पंचायत के लोगों ने कहा कि युवती को घर से गायब हुए 2 महीने से ज्यादा का समय होने को आया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह किन परिस्थितियों में है और कहां पर है। माता-पिता ने कहा कि उन्होंने 5 जनवरी को युवती के गायब होने की शिकायत महिला पुलिस थाने में की थी, इसके अलावा उन्होंने एसपी और डीसी से भी जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की गुहार लगाई थी। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मौके पर ही एसपी से इस मसले पर वार्ता की और प्रतिनिधिमंडल को एसपी ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ इस मामले पर कार्य कर रही है।उन्होंर युवती को ढूंढकर जल्द से जल्द इस मामले को हल करने का आश्वासन दिया।वहीं ग्रामीणों ने भी डॉक्टर वर्मा को कहा कि अगर इस मामले को जल्द से जल्द हल नहीं किया जाता है तो ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।