किन्नौर : शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करने पर राजयपाल ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को जिला प्रशासन किन्नौर को शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने उपायुक्त तथा उनकी टीम द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की। राज्यपाल ने उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को शुक्रवार दूरभाष पर जिला द्वारा कोविड के दोनों टीके लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने पर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। राज्यपाल ने किन्नौर जिला वासियों तथा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जन-प्रतिनिधियों को भी बधाई दी जिन्होंने लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगाने के लिए जागरूक किया तथा इसी बदौलत आज किन्नौर जिला कोविड वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर देश का ऐसा प्रथम जिला बन गया है। राज्यपाल ने कहा कि लोगों की जागरूकता और कोरोना मुक्ति के संकल्प के चलते ही किन्नौर जिले को देश का नम्बर एक जिला बनने का अवसर प्राप्त हुआ है।