सुजानपुर : रामधाम में लगी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की भव्य प्रतिमा गिरी नीचे

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सुजानपुर में बीती रात को आए तूफान में राम धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति गिर गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई हादसा सामने नहीं आया है। एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि ग्राम पंचायत बगेहड़ा के राम धाम में तेज़ आंधी और बारिश के कारण मूर्ति गिरने से जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। मूर्ति को सम्मानपूर्वक ढक कर रखा गया है और बीडीओ सुजानपुर को इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, बीडीओ सुजानपुर निशांत शर्मा ने बताया कि मूर्ति गिरने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को स्थापित करने वाले मूर्तिकार ने इसकी जगह नई मूर्ति निशुल्क एक मजबूत स्ट्रक्चर के साथ स्थापित करने का भरोसा दिया है।