शिमला : कुठाड़ी पंचायत के प्रधान ने साथियों संग धुने एचआरटीसी के चालक-परिचालक

रोहडू में लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। कभी हत्या तो कभी मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। अभी एक हत्या का मामला सुलझा ही था वही 21 को देर कुठाड़ी के पुराने पंचायत भवन में एचआरटीसी चालक व परिचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे नशे की हालत में कुठाड़ी के पंचायत प्रधान ललित संग्रेल बिंटू सहित दो और व्यक्ति शादी से गांव लौट रहे थे। इसके बाद वे तीनों पुराने पंचायत भवन में पहुंचे एचआरटीसी चालक व परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के कारण चालक व परिचालक को काफी चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों को सिविल अस्पताल रोहडू ले जाया गया। परिचालक व चालक ने पूरे घटनाक्रम की एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।