हमीरपुर : राजकीय महाविद्याय के प्राध्यापकों ने की सामूहिक भूख हड़ताल

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को प्राध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर के सुबह सामूहिक भूख हड़ताल की। कॉलेज प्राध्यापकों ने 12 मई से मूल्यांकन कार्य को बंद कर रखा हुआ है तथा 23 मई से 3 जून तक अपनी मांगों के समर्थन में 1 घंटे के धरना प्रदर्शन में जुटे रहे। स्थानीय कॉलेज की एचजीसीटीए इकाई के अध्यक्ष डॉ. एमएस मिश्रा तथा सचिव डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य एचजीसीटीए इकाई के आह्वान पर आज कॉलेज में सभी प्राध्यापकों ने 10:00 बजे से 5:00 बजे तक सामूहिक रूप में भूख हड़ताल रखी और धरना दिया। प्राध्यापक अपनी मांगों को शांतिप्रिय तरीके से मनवाने के लिए सरकार से निरंतर निवेदन कर रहे हैं। अपनी मांगों में यूजीसी के सातवें वेतनमान को यथाशीघ्र लागू करना, 2014 से बंद की गई एमफिल और पीएचडी की वेतन वृद्धियों को बहाल करना, महाविद्यालय में रिक्त पड़े प्रिंसिपल्स के पदों को यथाशीघ्र भरना तथा अनुबंध आधार से नियमित हुए शिक्षकों को नोशनल बेनिफिट प्रदान करना आदि अनेक मांगे हैं जिन्हें सरकार से पूरा करने की मांग की जा रही है। इकाई अध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय इकाई के मार्गदर्शन में यह सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक का जो सामूहिक भूख हड़ताल और धरने का कार्यक्रम है यह निरंतर 9 जून तक जारी रहेगा । यदि सरकार ने तब भी हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो पुन: केंद्रीय इकाई के आह्वान पर जो भी आगे की रणनीति तय की जाएगी हमीरपुर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उसी रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे । जब तक प्राध्यापकों की सभी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।