भरमौर के कुगती पास में ग्लेशियर से कटा रास्ता, सैकड़ों भेड़-बकरियां फंसी, भेड़पालक परेशान

भरमौर/प्रिंस कुमार:चंबा जिले के भरमौर स्थित प्रसिद्ध कुगती पास में ग्लेशियर के धंसने से एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ग्लेशियर के पिघलकर नीचे बैठने और रास्ते के कट जाने से दो भेड़पालकों की 450 से अधिक भेड़-बकरियां लाहौल-स्पीति और भरमौर के बीच फंस गई हैं, जिससे भेड़पालक समुदाय में भारी चिंता है। जानकारी के मुताबिक, ग्लेशियर के खिसकने से पहाड़ी रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि भेड़पालकों की कुछ भेड़-बकरियां पास के लाहौल-स्पीति वाले हिस्से में रह गई हैं, जबकि बाकी भरमौर की ओर फंसी हुई हैं।
गर्मियों के दौरान, भरमौर के भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए कुगती पास, काली छोह, बनी और जोत जैसे कठिन रास्तों से होकर लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्रों में जाते हैं। लगभग दो महीने तक इन ऊँचे चरागाहों में रहने के बाद, वे इसी रास्ते से अपने निचले इलाकों में लौटते हैं। ऐसे में, रास्ता बंद होने से उनकी वापसी मुश्किल हो गई है और भेड़पालक पूरी तरह से परेशान हैं। एक प्रभावित भेड़पालक जिगरी राम ने बताया कि रास्ता न होने के कारण उनकी कुछ भेड़-बकरियां लाहौल-स्पीति की तरफ फंस गई हैं, जबकि कुछ भरमौर वाले हिस्से में हैं। उन्होंने शुक्रवार को भरमौर भेड़ फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर से जल्द से जल्द रास्ता बनाने की मांग की है, ताकि भेड़पालकों को जोत पार करने में कोई कठिनाई न हो। इस पर, भेड़ फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने उपायुक्त चंबा और एडीएम भरमौर से बात की है और इस समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।