कुनिहार में काली माता की झांकी के साथ हुआ रामलीला के तीसरे दिन का शुभारंभ

-रामलीला के संस्थापक स्व. शंकर लाल त्यागी के परिवार ने समिति को दिए 11 हजार
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राम लीला के तीसरे दिन का आगाज काली माता की भव्य झांकी के साथ हुआ। रामलीला के संस्थापक सदस्य स्व. शंकर लाल त्यागी की बहू उर्मिला भारद्वाज ने परिवार के साथ भद्र काली मां की आरती गाकर मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने ससुर की रामलीला से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए भारद्वाज परिवार की ओर से समिति को 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों के लगाए पौधे को समिति बहुत ही लग्न व मेहनत से सींच रही है। वहीं, समिति के निर्देशक व वरिष्ठ कलाकार संदीप जोशी ने मुख्य अतिथि को पटका एवं भगवत गीता देकर सम्मानित किया।
रामलीला के तीसरे दिन राधा रमन शर्मा के निर्देशन में ताड़का वध के मंचन सहित राम जन्म, मारीच सुबाहु आदि राक्षसों द्वारा विश्वामित्र के हवन कुंड में मदिरा व हड्डियां डाल कर यज्ञ भंग करना, विश्वामित्र द्वारा अपने योग बल से राजा दशरथ के घर भगवान राम के अवतार को जानकर राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगना इत्यादि दृश्यों का भव्य मंचन किया गया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक देवेंद्र शर्मा व अक्षरेश शर्मा, प्रधान रितेश जोशी, अरविंद जोशी, अजय जोशी, संजय जोशी, संदीप जोशी, आशीष द्विवेदी, मुकेश शर्मा, राहुल सहित सभी सदस्य मौजूद थे।