देहरा के मनीष कुमार गोंड के चित्रों में उभरा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला कार्यशाला 2025 में हिमाचल प्रदेश के देहरा निवासी समकालीन कलाकार और केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को आमंत्रित किया गया। इस 10 दिवसीय वर्कशॉप में इन्होंने दो बड़े आकार के चित्र बनाए, जिनमें भारत के सैन्य पराक्रम और शौर्य को दर्शाया गया है।
मनीष कुमार गोंड के चित्रों का मुख्य विषय था ऑपरेशन सिंदूर, जो हाल ही में पाकिस्तान की कायराना हरकतों के जवाब में भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक बना। उनके चित्रों में भारत की दृढ़ संकल्प शक्ति और गौरवशाली सैन्य बल की झलक मिलती है।
कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा किया गया था, जिसका निर्देशन प्रो. हर्षवर्धन शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में देश के 5 पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कलाकारों समेत कुल 14 प्रतिष्ठित कलाकारों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता NDMC के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल ने की।
केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, कुलसचिव सुमन शर्मा, दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल कडोडे और अन्य वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेश पाल एवं डॉ. वेद प्रकाश ने मनीष कुमार गोंड को इस सम्मान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक चित्र न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के युवा कलाकारों के लिए भी भारत की गौरवशाली सैन्य शक्ति और इतिहास को उजागर करने वाला संदेश लेकर आएंगे।