VB-G-RAM-G योजना से गांवों के गरीबों को मिलेगा लाभ: केशव चौहान
भाजपा जिला अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि पिछली सरकारों की सुस्ती के कारण ग्रामीण विकास केवल 50 दिनों तक सीमित रह गया था। मोदी सरकार की नई योजना ने 125 दिनों की गारंटी देकर विरोधियों के सभी आरोपों को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का रास्ता अब हिमाचल के गांवों से होकर गुजरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर पहल पिछले 12 वर्षों से गरीब, शोषित और जरूरतमंद लोगों के लिए एक असली मसीहा का कार्य कर रही है।
केशव चौहान ने आरोप लगाया कि देश विरोधी और कांग्रेस नेता बिना किसी ठोस तर्क और जानकारी के लोगों के बीच झूठी भ्रांतियां फैला रहे हैं। वहीं, मनरेगा में किए गए बदलाव गांव के गरीबों को पसंद आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘जी राम जी’ योजना के माध्यम से देश का विकसित भारत का सपना पूरा होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र ही अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।
