कलोहा के युवाओ ने दिया दरियादिली का परिचय
( words)

जसवां:परागपुर विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत कलोहा के गाँव काकड़बढ में वीरवार देर शाम एक घर के समीप घायल मोर पड़ा हुआ था, जिससे न तो चला जा रहा था न ही वह उड़ पा रहा था । वहीं इस घायल मोर पर स्थानीय निवासी पंकज राणा की नजर पड़ी और उन्होंने देखा कि इसकी स्थिति ठीक नहीं है , जिसपर इन्होंने अपने गांव के कुछ युवाओ को सूचित किया वहीं घायल मोर का कुछ उपचार किया जिससे वह चलने लग पड़ा परन्तु वह अभी भी उड़ नहीं पा रहा है । पंकज राणा ने इसकी सूचना डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा को भी दे दी है । वहीं उक्त युवाओ ने दरियादिली का परिचय दिया है ।