चेस में बाल स्कूल ज्वालामुखी के खिलाड़ियों का कोई नहीं सानी

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 लड़कों और लड़कियों के शतरंज टूर्नामेंट में बाल स्कूल ज्वालामुखी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लड़कियों के वर्ग में अंडर-19 शतरंज टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लधोडी में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया।
स्मरण रहे बाल स्कूल ज्वालामुखी की चेस टीम पिछले दो वर्षो से शतरंज में चैंपियन रही है। बही दूसरी ओर लड़को़ के चेस टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहन में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित हुए थे। इस टूर्नामेंट में बाल स्कूल ज्वालामुखी के लड़कों की चेस टीम उप विजेता रही। लड़कियों में केशबी और लडको में गणेश बहादुर का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हो गया है। स्कूल प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने टीम के कोच विकास धीमान, अशोक कुमार डीपीई, श्यामा कुमारी पीईटी, प्रियंकुर दोनो टीमों के खिलाड़ियों और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि बाल स्कूल ज्वालामुखी की लडकियों और लड़कों की टीमें पिछले दो वर्षों से लगातार जिला में विजेता रह रही थी परंतु लडको की टीम को इस बार उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा।