कुनिहार के कोठी गांव के ऊपर बने टैंक से आईपीएच विभाग द्वारा अन्य गांवों को पेयजल सप्लाई का कड़ा विरोध

कुनिहार विकास सभा के वरिष्ठ सदस्य, महिला मंडल और युवा मंडल ने कोठी गांव के ऊपर स्थित पानी के टैंक से अन्य गांवों को पानी की आपूर्ति करने के निर्णय के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। ग्रामवासियों का कहना है कि कोठी गांव में पहले ही पानी की कमी है, और अब जल शक्ति विभाग द्वारा अन्य गांवों को पानी देने की कोशिश से उनकी पीने की पानी की समस्या और बढ़ सकती है। इस विरोध में कुनिहार विकास सभा के वरिष्ठ मुख्य सलाहकार एवं वरिष्ठ नागरिक धनीराम तनवर, संतराम, भागमल चौहान, बाबूराम तंवर, धर्म सिंह, अनिल कुमार, नागेंद्र ठाकुर, बिट्टू, भागमल तंवर, अमर सिंह, जगदीश ठाकुर, सत्यप्रकाश, रतन तनवर, रामचंद्र, दिनेश तनवर, नरेश कुमार सहित महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्य शामिल थे। उनका कहना है कि कोठी गांव के ऊपर जो पेयजल टैंक स्थापित किया गया है, वह केवल दोनों कोठी गांवों को पानी की आपूर्ति करता है। कई बार शिकायतों के बावजूद, इस टैंक से गांव में पानी की उपलब्धता में कमी रहती है। इसके बावजूद, जल शक्ति विभाग अपनी मर्जी से इस टैंक से अन्य गांवों जैसे बनिया देवी, बाँवां बाड़ी और काटल को पानी सप्लाई करने की योजना बना रहा है और इसके लिए पानी की सप्लाई लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामवासियों का कहना है कि अगर यह प्रक्रिया जारी रही, तो पूरा गांव जिसमें वरिष्ठ नागरिक, महिला मंडल और युवा मंडल शामिल हैं, सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
धनीराम तनवर ने कहा कि विकास सभा, महिला मंडल और युवा मंडल मुख्यमंत्री महोदय को इस समस्या के बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल शक्ति विभाग ने इस टैंक से अन्य गांवों को पानी सप्लाई करने का कार्य जारी रखा, तो वे माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे। उनका कहना था कि इन गांवों को पानी की आपूर्ति गम्बर खड जैसे मुख्य स्रोत से की जानी चाहिए, न कि कोठी गांव के टैंक से, जहां पहले से ही पानी की कमी हो रही है।