जयसिंहपुर में मतदान कर्मियों के लिए तीसरा व अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित
( words)

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में लोकसभा निर्वाचन- 2024 मतदान के लिए तीसरा व अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में लगभग 532 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। पूर्वाभ्यास के दौरान एसडीएम जयसिंहपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव ठाकुर ने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान प्रक्रिया में भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित बनाया जाए।