हमीरपुर : उदयपुर में हुआ तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

मेहरे पहुंचने पर हुआ खिलाड़ियाें का भव्य स्वागत
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
राजस्थान के उदयपुर में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मेहरे बड़सर के सैन भक्त मंदिर में उदयपुर से लौटे हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सोमवार को मेहरे पहुंचने पर भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बड़सर के एसडीएम शशि पाल व बड़सर से तहसील वेलफेयर ऑफीसर गीता मारवा और सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर खिलाड़ियों को टोपी व हार पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम शशि पाल ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया, वह उनका मनोबल बढ़ाया।
उपमंडल बड़सर के दिव्यांग खिलाड़ी आदर्श शर्मा वह हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार जो 100% दिव्यांग होने के बावजूद भी खिलाड़ियों का गठन किया, वह 7 दिन का प्रैक्टिस सेशन का आयोजन भी किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों को उदयपुर के खेल मैदान तक पहुंचाना एक बहुत ही कठिन कार्य था, जो सफल हुआ और अच्छा प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। मैहर बड़सर से दिव्यांग आदर्श शर्मा के पिता गोपाल शर्मा का कहना है कि दिव्यांग आदर्श शर्मा व टीम के संयोजक राजन कुमार को सरकार के द्वारा ऐसे साहसिक कार्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए, जो दिव्यांगों की सेवा में रात-दिन लगे रहते हैं।