हमीरपुर : हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट : डॉ. चंदन राणा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया पहला बजट प्रदेश में समग्र विकास की गति को बढ़ाएगा। प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन डॉ. चंदन राणा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे वाला यह बजट हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों की श्रेणी में लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
व्यवस्था परिवर्तन के वादे पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी स्टेट, शिक्षा में गुणवत्ता और सुधार, अतिरिक्त संसाधन जुटाने, मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन करने, हिमगंगा और सुख-आश्रय राहत कोष जैसी नई पहल कर अपनी उत्कृष्ट सोच और मज़बूत राजनितिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया है I सरकारी विभागों में 25 हजार खाली पद भरने, मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवा, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने, खेलो इंडिया सेंटर शुरू करने और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जैसे निर्णयों से प्रदेश के युवाओं, छात्रों और खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।