देहरा में तीन दिन का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से बचत भवन देहरा में आपदा प्रबंधन को लेकर तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से हरजिंदर ने राजकीय महाविद्यालय देहरा के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैसे आपदा के पहले और आपदा के बाद उसका प्रबंधन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य हर गांव में 15 लोगों को आपदा के लिए प्रशिक्षित करना है। उन्होंने इस ट्रेनिंग में आपदा में जैसे भूकंप के समय में सीपीआर देना, स्ट्रेचर बनाना, लोगों को बचाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि आपदा दो प्रकार की होती है-प्राकृतिक और मानव निर्मित। आपदा के समय में सबसे अधिक जरूरी कार्य लोगों को आपदा की जगह से निकालना और आपदा के बाद लोगों को दोबारा बसाना होता है। उन्होंने आपदा मित्रों को आपदा के समय में इस्तेमाल होने वाली किट्स का भी वितरण किया।