कल शनिवार घोड़िया माता मंदिर कुनिहार में होगा 24वां विशाल जागरण
( words)

कुनिहार:कल शनिवार 18मई को घौड़ीया माता मंदिर (नजदीक सिविल अस्पताल) कुनिहार में मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल मां भगवती दुर्गा जागरण करवाया जा रहा है। कमेटी सदस्य कौशल्या कंवर ने बताया कि गुरु कृपा कला मंच जागरण मण्डली द्वारा पूरी रात सुंदर व आकर्षक झांकियों के साथ महामाई का गुणगान किया जाएगा। कमेटी ने सभी क्षेत्र वासियों से जागरण में हाजरी भरने की अपील की है।