लाहौल में बिना बिल चुकाए होटल से फरार हुआ सैलानी, जानिए पूरा मामला

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद बड़ी संख्या में सैलानियों ने पहाड़ी राज्य का रुख किया है। लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी के बाद से बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना लगातार जारी है। बड़ी संख्या में बर्फ का मजा लेने के लिए हिमाचल की घाटियों में पहुंच रहे हैं। यहां होटल में ठहर कर सुंदरता का आनंद ले रहे हैं। वहीं, इस दौरान सैलानियों द्वारा बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकतें भी सामने आई हैं। कुछ सैलानी यहां पर हुड़दंग भी मचा रहे हैं, तो कुछ होटल में बिना बिल चुकाए फरार होने की फिराक में भी रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों लाहौल-स्पीति में सामने आया। लाहौल में एक सैलानी होटल में ठहरा हुआ था, जिसके बाद वो होटल का बिल दिए बिना ही निकल गया। ऐसे में होटल के मालिक ने फौरन लाहौल-स्पीति पुलिस से संपर्क किया और मामले की सूचना दी। लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए अटल टनल के पास गाड़ी को डिटेन कर लिया।
मौके पर तैनात पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह ने सैलानी से ऑनलाइन के जरिए पैसे होटल मालिक को ट्रांसफर करवाए और फिर उसके बाद उसे जाने दिया। पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह ने बताया कि सैलानी का 10 हाजर रुपए का बिल बना था, जो ऑनलाइन ही अदा किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सैलानी को हिदायत दी गई कि अगर दोबारा उसने इस तरह की हरकत की तो उस पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया, यहां पर सैलानियों की संख्या अब बढ़ रही है। पुलिस भी जगह-जगह तैनात की गई है। अगर इस तरह की हरकत कोई सैलानी किसी स्थानीय व्यक्ति के साथ करता है, तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस लगातार सैलानियों और जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।