धर्मशाला में ट्रैफिक पुलिस ने बस ड्राइवर को जड़ दिया थप्पड़

शुक्रवार को धर्मशाला स्थित एजुकेशन बोर्ड के पास उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रैफिक पुलिस धर्मशाला के एक कर्मचारी ने बस चालक को भरे बाजार में थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के अनुसार धर्मशाला में एजुकेशन बोर्ड के पास एक प्राइवेट बस की एक कार के साथ टक्कर हो गई। कार में वकील सवार थे। टक्कर होते ही सड़क में हंगामा हो गया। कार में सवार लोगों की बस चालक के साथ बहस हो गई। मामला थोड़ा शांत हुआ तो बस चालक बस को साइड में खड़ा करने के लिए बस में बैठने लगा। इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने दबंगई दिखाते हुए बस ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए और बस से नीचे खींच लिया। इस पर बस ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई मांग करने लगा। वहीं, धर्मशाला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।