मंडी-पठानकोट NH पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

पधर, मंडी: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुन्नू चौक के समीप वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार (पुत्र राजू राम), निवासी गांव लोहड़ा, डाकघर कुफरी के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे उस समय हुआ जब विनोद की बाइक एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटनास्थल पर सड़क किनारे कई अन्य ट्रक भी खड़े हुए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद युवक सड़क की गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में गिरा पाया गया। हालांकि उसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि वह जानलेवा साबित हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पधर पुलिस थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।