करसोग में दर्दनाक सड़क हादसा: मोटरसाइकिल सवार युवक की मौ*त, दूसरा गंभीर रूप से घायल

करसोग: करसोग उपमंडल के बखरौट में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल और पशुपालन विभाग की एंबुलेंस की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल (HP30-6760) जब करसोग की ओर आ रही थी, तो बखरौट के पास पशुपालन विभाग की एक एंबुलेंस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल घिसटती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों, गुलशन कुमार (पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी गांव माहोग, डाकघर बखरोट, आयु लगभग 17 वर्ष) और रोहन (पुत्र केवल, निवासी गांव छनोग, डाकघर ठंड़ापानी, आयु लगभग 21 वर्ष) को स्थानीय लोगों ने तुरंत उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग पहुंचाया। नागरिक चिकित्सालय में उपचार के दौरान मोटरसाइकिल चला रहे युवक गुलशन कुमार ने दम तोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, दूसरे युवक रोहन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल राहत के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार और पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
