हमीरपुर : टोनी देवी मंदिर प्रांगण में हुआ भाजयुमाे का प्रशिक्षण शिविर
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सुजानपुर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का भाजयुमो मंडल सुजानपुर के अध्यक्ष कपिल मोहन शामा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के हुई पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रशिक्षण शिविर में जो भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। सबसे पहले पार्टी की विचारधारा और किस तरह से भारतीय जनता पार्टी 2 सांसदों से आज सैकड़ों सांसदों में तब्दील हुई है, इसकी जानकारी प्राप्त करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस सरकार का राज था।
उस समय के हालात क्या थे, जब से देश में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए हैं, तब से लेकर अब तक देश में जो भी योजनाएं चली हैं, उनके द्वारा चलाई गई हैं, उनका सीधा लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2014 में प्रधानमंत्री अपने देश की बागडोर संभाली, तो सबसे पहले उन्होंने भारत में रहने वाले लोगों के बैंक अकाउंट जन धन योजना के अंतर्गत खुलवाएं और लोग बैंकों में न जाएं, बैंक अधिकारी उनके पास आए ऐसा प्रावधान किया। जीरो बैलेंस पर यह खाते खोले गए और बिना गारंटी के भारत का प्रत्येक नागरिक इस खाते के माध्यम से 5000 तक का ऋण प्राप्त कर ले ऐसा प्रावधान किया। उस समय 41 करोड़ खाते खोले गए थे। देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए खाते कारगर सिद्ध हुए उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी खुद कहते थे कि मैं 100 रूपए देता हूं, तो 85 रूपए रास्ते में ही गायब हो जाते हैं।
इसी बात का ध्यान रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम नागरिक के खाते खुलवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें मिल सके। बैंक खातों के माध्यम से मनरेगा की दिहाड़ी ग्रहणी योजना के अंतर्गत मिलने वाली सबसिडी किसान सम्मान निधि अनेकों योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलता है। प्रधानमंत्री एक क्लिक करके पैसा भेजते हैं और पूरे का पूरा पैसा लोगों को सीधा प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनावी बेला है युवा विशेषकर इस चुनावी बेला पर नशे से बचें, नशे बांटने वालों से बचें खुद भी बचे और अन्य को भी बचाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जो भी युवा भाग ले रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, ताकि लोगों को सीधा लाभ उनका मिल सके।
