किन्नौर में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, एक घायल

किन्नौर जिला में सांगला तहसील के बटसेरी के समीप रविवार शाम 4 बजे के करीब एक ओल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार एक अन्य घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के किए सीएचसी सांगला लाया गया है। दरअसल सभी व्यक्ति रोघी गांव से शादी समारोह से बारात में सम्मिलित होकर सांगला स्थित बटसेरी गांव जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा पेश है। जानकारी के अनुसार मृतकों में जियालाल 51 वर्षीय रोघी निवासी, किशोरीलाल 49 वर्षीय रुंनग निवासी ,संजय 42 वर्षीय रुंनग निवासी, मदनलाल 49 वर्षीय किल्बा निवासी शामिल हैं। वही घायल व्यक्ति की पहचान रमेश 45 वर्षीय रोघी निवासी के रूप में हुई है।