शिमला : वृक्ष ही हैं जीवन का आधार, इनका संरक्षण हमारा परम कर्तव्य-विमल सना

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने वृक्षमित्र अभियान के तहत सरोग में रोपे 3027 पौधे
आमीषा कुल्ला। शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) प्रकल्प के माध्यम से वृक्षमित्र अभियान के तहत मिलकर शिमला जिला के सरोग में वृक्षारोपण किया।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिमला जिला की प्रमुख समाजसेवी विमल सना बतौर मुख्यातिथि, विजय प्रताप बतौर मुख्य वक्ता (उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ. नितिन व्यास मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबाेधित करते हुए विमल सना ने कहा कि पेड़ों के बिना धरती पर जीवन नहीं हो सकता। पौधारोपण समय-समय पर होना चाहिए। ऐसी गतिविधियों में युवाओं की भूमिका अहम है। वनों को सुरक्षित रखना और वनों का दायरा बढ़ाना हमारा कर्म और धर्म है।
उन्होंने कहा कि पौधे कम ही सही, लेकिन उनको लगाना हमारा परम कर्तव्य है। पृथ्वी पर वृक्ष होंगे, तभी हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलेगी। छात्रों को संबाेधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही ऐसे कार्यों के लिए आगे रही है। हर वर्ष पौधरोपण किया जाता है। पौधों का संरक्षण भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करते हैं। विद्यार्थी परिषद का प्रकृति से गहरा नाता रहा है। छात्रों को संबाेधित करते हुए नितिन व्यास ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष अत्यंत महत्वूपर्ण हैं। पौधों को हमें बच्चों की तरह देखरेख कर बचा कर रखना चाहिए। आज के समय में वातावरण दूषित होता जा रहा है, जिसे बचाने के लिए व स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण अधिक सरल व महत्वपूर्ण कार्य है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हमारा योगदान सिर्फ पौधे रोपने से नहीं होगा, बल्कि पौधों का संरक्षण कर उन्हें पेड़ बनाना होगा। वृक्षारोपण अभियान के शिमला जिला प्रमुख दलीप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की ने आज शिमला जिला में 10हज़ार पौधे रोपित करें, जिसमें से विद्यार्थी परिषद की विश्वविद्यालय इकाई ने 3027 पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु इस पहल में घणाट्टी के लोगों का विद्यार्थी परिषद को भरपूर समर्थन मिला और जिसके लिए विद्यार्थी परिषद उनका आभार प्रकट करती है।