ऊना : गोंदपुर जयचंद में हुई हत्या मामले में आरोपी सोलन से गिरफ्तार
हरोली विस क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में राजिंद्र कुमार (23) पंजाब गढ़शंकर के गांव डल्लेवाल की हत्या के मामले में आरोपी युवक विशाल सहोता (23) गांव सासन को पुलिस द्वारा सोलन जिला के सनवाल टोल बैरियर के पास देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हत्या के पहले दिन से ही आरोपी की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल फोन के जरिए जांच करने में जुट गई थी।
बता दें कि 8 अप्रैल को हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित गांव गोंदपुर जयचंद की खड्ड में 23 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। जहां मृतक की पहचान पंजाब की गढ़शंकर तहसील के गांव डल्लेवाल निवासी राजिंद्र कुमार के तौर पर की गई थी। जिसकी तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
वहीं पुलिस को मृतक के मौसेरे भाई ने जानकारी में बताया था कि राजिंद्र कुमार 8 अप्रैल सुबह 11 बजे बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
वहीं, एसपी अर्जित सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस इस मामले पर पहले दिन से ही कार्रवाई करने में जुट गई थी और मामले की हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी को सोलन जिला से हिरासत में ले लिया है।
