ऊना : भजन सम्राट कन्हैया मित्तल 29 को करेंगे खाटू श्याम बाबा का गुणगान
( words)
श्री श्याम परिवार द्वारा ऊना मुख्यालय के रामलीला ग्राउंड में 29 अप्रैल को विशाल धार्मिक आयोजन का किया जा रहा है। एक शाम खाटू वाले के नाम पहली बार करवाई जा रही है। इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में विश्व विख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। 29 अप्रैल को शाम 6 बजे रामलीला मैदान में यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें हिमाचल व पंजाब से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। श्री श्याम परिवार ने प्रथम श्री श्याम वंदना महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कार्यक्रम का नाम एक शाम खाटू वाले के नाम प्रथम श्री श्याम वंदना महोत्सव रखा गया है।
इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जहां खाटू श्याम बाबा की की महिमा का गुणगान करेंगे। वही मनविंदर सिंह चौहान ट्रस्टी श्री खाटू श्याम मंदिर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में सोनू सेठी, श्रुति शर्मा, कशिश पहावा पटियाला व ऊना के कलाकार कुमार लवली भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। श्री श्याम परिवार ऊना के पंकज अरोड़ा, अंकुश साहनी, मधुर कौशल, अनुज मेहन,राजीव सोहेल, दीपक शर्मा, शालिनी अरोड़ा, कंवर कुमार प्रिंस ,सरीन जितेंद्र ,सरीन अनुज अग्रवाल, भारत भूषण सागर आगरा, अक्षित शर्मा व रोहित ओहरी ने बताया कि पहली बार श्री श्याम भजन अमृत का कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग इसमें प्राप्त हो रहा है। यह बेहतरीन धार्मिक आयोजन हो इसके लिए हर व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 6:00 बजे पूजा अर्चना के साथ साथ शुरू होगा और प्रभु इच्छा तक चलेगा। इसमें श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी रहेगी, छप्पन भोग का प्रसाद भी मिलेगा, अखंड ज्योति चलेगी। भव्य दरबार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इसमें बेहतरीन व्यवस्थाएं बने इसके लिए सभी आमंत्रित भी हैं और सब अपना सहयोग भी दें।
