ऊना : भाजपा नेतृत्व को कार्यकर्ता और नेता के बीच तालमेल बनाने की जरूरत : हरिओम भनोट
प्रदेश में कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता हरिओम भनोट ने भारतीय जनता पार्टी की लगातार हो रही हार पर चिंता प्रकट करते हुए पार्टी नेतृत्व को कार्यकर्ता और नेता के बीच तालमेल बनाने की सलाह दी है। ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिओम भनोट ने कहा कि भाजपा एक ताकतवर पार्टी है, विचारधारा ताकतवर है, राष्ट्र को समर्पित है, विश्व का ताकतवर नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के पास है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में लगातार हार होना चिंताजनक है और कमियों से सीखने की जरूरत है।
भनोट ने कहा कि लगातार हो रही हार पर मंथन करने के साथ क्या कमियां रही? क्यों हारे? क्या सुधार होना? इस सब पर चिंतन करने होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता से पूछ लिया जाए, हर क्षेत्र में कार्यकर्ता ही रिपोर्ट दे देगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निराश है, हताश है और यही कारण है कि कांग्रेस नहीं जीत रही, बल्कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा से हार जाती है। भनोट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो नेता चुनाव जीत रहे हैं, उनका लगातार कार्यकर्ता से संपर्क है और बेहतरीन संपर्क के कारण जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व प्रदेश के संगठन मंत्री सिद्धार्थन को बधाई है, वे आगे संगठन को मजबूत करेंगे, दौरे करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और कमियों को ठीक करने का प्रयास करेंगे ऐसा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब जिलों में मंडलों में धो रहे हो तो पार्टी का नेतृत्व तय करें कि कार्यकर्ता तक उसकी आवाज पहुंचे कि नेतृत्व आ रहा है और नेतृत्व कार्यकर्ता के साथ समय निकालकर के मुलाकात करें, उसकी बात सुन आज हालत यह है कि नेता आ रहे हैं इसका कार्यकर्ता को पता ही नहीं होता उन्होंने कहा कि नए नेतृत्व को बधाई है और उन्हें यह सलाह दी है कि कमियों को ठीक करें ,कार्यकर्ताओं से संवाद करें, कार्यकर्ताओं के दिल की बात को पूछे, उन्होंने ने कहा कि हालात यह है कि कार्यकर्ता की बात पूछने वाला कोई नहीं है, कार्यकर्ता के मन की कोई नहीं सुन रहा है ।
उन्होंने कहा कि हमें कार्यकर्ता की बात सुननी है और कमियों को ठीक करना है यही पार्टी की ताकत है। भनोट ने कहा कि जो कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो काम कर सकते हैं ,जनसंपर्क कर पार्टी के आधार को बढ़ा सकते हैं अधिकतर घरों पर बैठे हैं,या उनके पास ज़िमेदारी नही है, उन्हें पूछा नहीं जा रहा है और कई हवा हवाई नेता हैं, सिफारिश से हैं, एडजस्टमेंट करने के लिए उनको आगे किया हुआ है, ऐसे सब विषयों पर ध्यान देना होगा ,क्योंकि आगे आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है, केंद्र सरकार का चुनाव होने वाला है और लोकसभा के चुनाव में हालात अलग होंगे, राष्ट्र का मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी है, पार्टी और संगठन मजबूत है, इसलिए निश्चित रूप से 2024 के चुनाव में हमारे लिए बेहतर परिणाम रहेंगे, पर जो कमियां कमियां हैं उन्हें ठीक करना होगा, ताकि कोई भी चूक ना हो क्योंकि हम तीन चुनाव हिमाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण हारे हैं और अब समय है कि काम करने वालों की कदर हो और कान भरने वालों से दूरी बनाई जाए।भनोट ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है प्रदेश भर में लोगों से मेरी बात होती है उनके दिल का दर्द है, सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए एक व्यथा पार्टी के समक्ष है आशा है कि पार्टी का नेतृत्व के मंथन करेगा।
