ऊना: श्राद्ध के समापन पर हुआ गौ कथा का आयोजन
( words)

पितरों के श्राद्ध खत्म होने के उपलक्ष पर डेरा बाबा हरी चंद्र शाह दरबार के गद्दी नशीन राकेश शाह ने बुधवार को ऊना कमल बाबा के दरबार में गौ कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कथा वाचक राकेश शाह ने लोगों से गौ सेवा के लिए कहा और साथी ही गौ माता के महत्व को समझाया।