ऊना: दयाल स्वीट्स ने बढ़ाया मिठास का सफर, अंब में खुला चौथा आउटलेट

ऊना की प्रसिद्ध मिठाई श्रृंखला दयाल स्वीट्स ने शनिवार को अंब में अपना चौथा आउटलेट शुरू किया, जिससे इस ब्रांड के मिठास भरे सफर में एक और अध्याय जुड़ गया। महादेव मंदिर कोटला कलां के महंत मंगलानंद महाराज ने रिबन काटकर दयाल स्वीट्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दयाल स्वीट्स के संस्थापक स्व. लाला हरदयाल जी को सादर नमन किया गया। वही परिवार की मुखिया माता कृष्णा देवी, सीएमडी अश्विनी जेतिक, निदेशक साहिल जेतिक व शिवेन जेतिक व समस्त दयाल स्वीट्स का परिवार उपस्थित रहा। दयाल स्वीट्स की शुरुआत वर्ष 1962 में ऊना से हुई थी। तब से लेकर अब तक यह ब्रांड अपनी शुद्धता, स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। ऊना से रक्कड़ कॉलोनी और हमीरपुर तक विस्तार के बाद अब अंब में नया आउटलेट खुलने से ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत हुई है। आने वाले समय में घुमारवीं और कांगड़ा में भी आउटलेट खोलने की योजना है।
दयाल स्वीट्स के अंब स्थित नए आउटलेट में ग्राहकों के लिए 150 से अधिक प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध होंगी, जिनमें पारंपरिक देसी मिठाइयों से लेकर आधुनिक स्वादों का संगम देखने को मिलेगा। साथ ही यहां रेस्टोरेंट सुविधा भी दी गई है, जहां महज 250 रुपये में बफे सिस्टम के तहत भरपेट भोजन का आनंद लिया जा सकेगा। शादी, विवाह, जन्मदिन और किटी पार्टियों के लिए विशेष हॉल और केटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। व्यवसाय के साथ-साथ दयाल स्वीट्स ने रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाई है। अंब आउटलेट में 35 लोगों को रोजगार मिला है, जिनमें 70 प्रतिशत कर्मचारी हिमाचल प्रदेश से हैं। महंत मंगलानंद महाराज ने कहा कि दयाल स्वीट्स का सफर यह दर्शाता है कि जब कार्य में निष्ठा, गुणवत्ता और सेवा भाव हो, तो सफलता अपने आप कदम चूमती है। उन्होंने कहा कि अंब में इस प्रतिष्ठान का खुलना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। इससे लोगों को शुद्ध मिठाइयाँ और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा।
साथ ही उन्होंने दयाल परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास आने वाले समय में प्रदेश की पहचान बनेगा और ऊना की मिठास पूरे हिमाचल में फैलेगी। वहीं दयाल स्वीट्स के सीएमडी अश्वनी जैतिक का कहना है कि हमारे लिए दयाल स्वीट्स सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि पीढिय़ों से चला आ रहा विश्वास है। ग्राहकों का प्यार ही हमारी असली पूंजी है। उन्होंने आगे कहा कि अंब में नया आउटलेट खोलना हमारे विस्तार का हिस्सा है, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों तक शुद्धता और स्वाद की वही परंपरा पहुंचा सकें, जिसके लिए ऊना का नाम जाना जाता है। इस अवसर पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, राज्य भाजपा सचिव सुमित शर्मा, ज़िला भाजपा अध्यक्ष श्याम मिन्हास, किसान मोर्चा अध्यक्ष धरमिंदर राणा, राज्य भाजपा मीडिया सह संजोयक राज कुमार पठानियाँ, देवभूमि ग्रुप के सीएमडी राजेन्द्र वशिष्ठ, कांग्रेस नेता अविनाश कपीला, डॉ सुभाष शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री राघव ठाकुर, वशीर खान, पूर्व विधायक नवीन धीमान, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, कुलदीप ठाकुर, इंदु धीमान, जाकिर हुसैन, कंचन रायजादा उपस्थित रहे।
दयाल स्वीट्स के अम्ब के आउटलेट के खुलने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवार को शुभकामनाएं दी है वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया गया है यह सबसे अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र आगे बढ़े रोजगार मुहैया करवाए, सरकार हर संभव सहयोग उद्योगों व निजी क्षेत्र को करेंगी। वहीं पर वहीं ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विक्कू ने भी दयाल स्वीट्स परिवार को नए आउटलेट की बधाई दी है। इस अवसर पर अश्विनी जैतिक, दीपिका जैतिक, साहिल जैतिक, शिवानी जैतिक, शिवेन जैतिक, खुशी जैतिक, श्रीनिका जैतिक, श्रींयांग जैतिक, पवन जैतिक, शालू, नीरज जैतिक, नीतू, सान्या, प्रेम नाथ, अनमोल, सोनिया, मास्टर ओमप्रकाश, दिनेश गुप्ता, चंदन आंगरा, विपिन सैणी, वनीत, पुनीत सहित अन्य उपस्थित रहे।