ऊना: पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेताओं को वापस नहीं लिया जाएगा: बिंदल
( words)
प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ऊना पहुंचने पर बीजेपी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जिन नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ा है, ऐसे नेताओं को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगाए क्योंकि ऐसे नेताओं के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी को हराने में उनकी अहम भूमिका रही हैए इसलिए ऐसे नेताओं को पार्टी में वापस लेने पर कोई सवाल ही नहीं बनता। वहीं बीजेपी नेता जवाहर ठाकुर को पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस पर राजीव बिंदल ने तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जवाहर ठाकुर द्वारा मीडिया में जाकर टिप्पणी करना सही नहीं है। मीडिया में जाना कोई लोकतंत्र नहीं है। अगर किसी कार्यकर्ता को अपनी बात कहनी है, वह हमसे कह सकता हैए हम उसकी बात को सुनेंगे और अगर किसी नेता में कमी हैए उसका हम समाधान करेंगे। परंतु अगर कोई पार्टी की टांग को नंगी करता है तो यह किसी के हित में नहीं है।
बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष 30 मई को पूरे होने जा रहे हैंए जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी 1 महीने में एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। डोर टू डोर कॉपेन करके मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा की 25 जून को विशेष एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। 25 जून देश के इतिहास में काला दिवस के तौर पर जाना जाता हैए क्योंकि इस दिन इंदिरा गांधी ने अपनी गद्दी को बचाए रखने के लिए आपातकाल लगाया था उस दिन बीजेपी भी एक जन सम्मेलन करेगी।
