ऊना : कन्हैया मित्तल के नाम रही एक शाम खाटू के नाम
( words)
श्री श्याम परिवार ऊना की तरफ से एक शाम खाटू के नाम विशाल धार्मिक कार्यक्रम प्रथम श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड में शनिवार की शाम को किया गया, जिसमें मुख्यरूप से विश्व विख्यात गायक कन्हैया मित्तल उपस्थित रहे। उनके इलावा कार्यक्रम में सोनू सेठी, श्रुति शर्मा, कशिश पहावा पटियाला व ऊना के कलाकार कुमार लवली ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम के चलते बारिश का माहौल बन गया जिसके चलते श्रद्धालु छाते लेकर बैठे रहे। जहां सफलता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भव्य दरवार बनवाया गया था। जिसकी ऊंचाई 70 फुट थी। तो वहीं छप्पन भग का प्रसाद बांटा गया।
कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल करीब 9 बजे मंच पर आए। जहां उन्होंने लगातार मंच पर हजारों भजन गाकर समा बांधा और उपस्थित श्रद्धालुओं को भजनों पर खूब नचाया।
मित्तल ने कार्यक्रम की शुरूआत सुनो मेरे भगवान भजन गाकर किया। इसके बाद हे श्याम मुझे तेरी जरूरत है, खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, गजब मेरे खाटू वाले, खाटू वाले श्याम धनी, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, लाडला खाटू वाला जैसे हजारों भजन कन्हैया मित्तल ने सुनाए। सिया राम जय जय राम, बाबा श्याम से मिला दें, जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे की धून ऐसी छेड़ी, तो पंडाल में बैठे सभी खाटू श्याम भक्त झूमने पर विवश हो गए।
