ऊना : ड्रग पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए पुलिस : मुकेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त की है। यहां जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार जिस प्रकार से नशे का कारोबार फैल रहा है, नशे के मामले पकड़े जा रहे हैं, यह अपने आप में चिंताजनक है। मुकेश ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई बन गया है, यह परिवारों को खराब कर रहा है। यह नौजवान को उजाड़ रहा है, यह सामाजिक कुरीति पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी वाजिब चिंता है कि नशे को लेकर अब सकारात्मक रूप से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। मुकेश ने कहा कि नशे के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता। नशा मौत है, इस बात को हमें समझना होगा। उन्होंने कहा कि नकली शराब, सिंथेटिक ड्रग, चिता यह इस प्रकार के नशे हो गए हैं जो जानलेवा है, जो आदत में शुमार हो रहे हैं ,जो परिवारों को तोड़ रहे हैं ,परिवारों की आर्थिक स्थिति को खराब कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य को खराब कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि उस परिवार की पीड़ा को समझा जा सकता है, जिसका बच्चा नशे की लत पड़ जाए। उन्होंने कहा कि हालत यह हो गई है की बहुत से लोग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और यह धीरे-धीरे नौजवान पीढ़ी को दलदल में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। सरकार की ओर से खुली छूट है, नशे के कारोबारी को तहस-नहस कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि नशे का सप्लायर समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि नौजवान की जिंदगी को खराब करके कमाने वाला व्यक्ति समाज को खराब कर रहा है ,इसलिए हर परिवार को इस नशे की बुराई के विरुद्ध खड़े होना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एक जन आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई परिवार मिलते हैं कई नौजवान मिलते हैं नशे की गिरफ्त में जो चले गए नशे से जो परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नशे से बाहर निकालने के लिए जहां प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। वही हर घर को इस सामाजिक बुराई पर सौगंध खाकर आगे आना होगा। बच्चों पर नजर रखनी होगी। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को बच्चों पर नजर रखनी होगी, समाज को नजर रखनी होगी कि उनके आसपास कोई नशा ना करता हो उसकी सूचना देनी होगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक मामले हैं जिनकी अगर व्यथा सुने तो दुख होता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। फील्ड में पुलिस इस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। घर मे अभिवावक मोर्चा सम्भाले। उन्होंने कहा कि कोई दबाव नहीं होगा ,खुली छूट है, नशे के कारोबारी को कुचल दिया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री हिमाचल को बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए।