ऊना: सलोह में एक संदिग्ध के घर पर रेड....357 ग्राम अफीम के साथ 2 लाख रुपए ड्रग मनी भी जब्त

जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह के निर्देश पर पुलिस थाना सदर ऊना ने गैंगस्टर गतिविधियों पर रोकथाम के लिए एक सख्त अभियान चलाया है। इसके तहत एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और उसी के आधार पर कार्रवाई की। पिछले कल फिरौती के मामलों में शामिल अपराधी राकेश कौशल को पंजाब के रोपड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी ने कुछ संदिग्धों के बारे में अहम जानकारी दी, जिससे SIT को और दिशा मिली। इसके बाद जिला पुलिस ने तड़के ही थाना हरौली, थाना सदर, थाना टाहलीवाल और थाना गगरेट में चार अलग-अलग स्थानों पर रेड की।
थाना हरौली की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी सुनील के नेतृत्व में स्लोह गांव में स्थित हरप्रीत सिंह ढिल्लू के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 367 ग्राम अफीम और दो लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस ने इन सबको जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियों के तहत केस दर्ज किया। हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू पहले से ही अवैध माइनिंग के मामलों में संलिप्त रहा है और उसका नाम इन गतिविधियों में चर्चा में रहा है। पुलिस टीम कई महीनों से उसकी अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। पुख्ता जानकारी मिलने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड लिया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस गैंगस्टर और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी कीमत पर इन अपराधों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सफल ऑपरेशन ने न केवल गैंगस्टर गतिविधियों और ड्रग्स के कारोबार में शामिल अपराधियों में दहशत फैलाई है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि पुलिस इन अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।