ऊना : पिता की पहल पर स्थापित हुआ टैंक, बेटी ने खिंचवाई फोटो
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी नई पहल व सोच के साथ ऊना-होशियारपुर रोड पर घालूवाल चौक पर 45 टन का सेना का शौर्य टैंक स्थापित करवाया है। यह टैंक स्थापित होने से यहां आकर्षण का केंद्र बढ़ा है। आसपास के लोग विशेष रूप से नौजवान यहां फोटो खिंचवाने आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयास से स्थापित हुए इस सेना के शौर्य को काफी पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री क्षेत्र के दौरे पर पहुंची।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तो वह विशेष रूप से घालूवाल चौक पर पहुंची और टैंक के साथ फोटो खिंचवाई, लोगों के साथ मिली, लोगों के साथ भी टैंक के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई। आस्था अग्निहोत्री ने कहा 'मैं खुश हूं कि सेना का शौर्य जिसको लेकर हमारे मन में बहुत सम्मान है, उसे मुख्य चौक पर स्थापित किया गया है।' उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिता द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और प्रशासन व विभाग सबने इसमें बेहतरीन काम किया है। सबको साधुवाद है। सेना जिसने यह टैंक उपलब्ध करवाया है उसका भी आभार है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि हरोली आगे बढ़े।
