ऊना : हरोली की ग्रामीण सड़कों पर दौड़ेगी परिवहन निगम की टेंपो ट्रैवलर
ग्रामीण सड़कों पर लोगों की यातायात को आसान बनाने के लिए और परिवहन सुविधा बेहतर देने के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर सुविधा की शुरुआत की है। यहां दो टेंपो ट्रैवलर चलेंगी। फिलहाल एक टेंपो ट्रैवलर चलाई गई है, जो ऊना बस स्टैंड से हरोली रामपुर पुल से होते हुए धर्मपुर, रोड़ा, हरोली, जननी, पोलीया, दुलैहड़, गोंदपुर जयचंद, झुंगिया, सिंगा, बीटन कॉलेज, लालुवाल तक जाएगी और वापसी पर दुलैहड़ से इसी रूट से वापस आएगी। यह टेंपो ट्रैवलर 17 सीटर है और सामान्य बस कराया ही इसमें लगेगा,जो कि कम होगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दूरी कम हो रही है।
इस टैंपो ट्रैवलर के चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और आसानी से यात्रा कर पाएंगे। बीटन कॉलेज की छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा, जो समय पर कॉलेज पहुंच पाएंगे और जो पंजाब से इस कॉलेज में पढ़ने आते हैं, उनके लिए भी राहत भरा सफर होगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने इस टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेवलर अपना सफर 2 बार करेगी सुबह 7:30 बजे चलेगी और दोपहर को 2:45 पर चलेगी ऊना और वापसी पर यह से दोनों समय चलेगी दुलैहड़ से।
इस टैंपो ट्रैवलर सेवा के शुरू होने पर जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, हरोली कांग्रेस के प्रधान विनोद बिट्टू ,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय, युवा नेता नीतीश ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, ट्रक यूनियन टाहलीवाल के अध्यक्ष सतीश बिट्टू, जोगराज जोगा सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है।
