ऊना: सुक्खू सरकार में चल ट्रांसफर इंडस्ट्री : सत्ती
भारतीय जनता पार्टी के ऊना जिला मुख्यालय क्षेत्र कार्यालय में वीरवार को ऊना मंडल भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ एक तरफ जहां पार्टी के आगामी अभियान को लेकर रणनीति बनाई, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों से मौजूदा सरकार के कार्यकाल की फीडबैक भी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। लगे हाथ सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए माफिया और तबादला उद्योग को संरक्षण देने वाली सरकार बता डाला।
सतपाल सत्ती ने कहा कि जिस प्रकार से डराया धमकाया जा रहा है और लूट खसूट की जा रही है, यह अपने आप में भ्रष्टाचारी सरकार का चेहरा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता इस सरकार में बेलगाम हो गए हैं और मुख्यमंत्री के नाम पर लूट मचाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने आंख, नाक ,कान ,गला भी खुला रखना चाहिए ताकि जो लोग लूट कर रहे हैं उनका चेहरा भी पहचान सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूब रही कांग्रेस पार्टी व सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आने लगा है। सतपाल सत्ती ने कहा कि जिस प्रकार से अस्पतालों में दबाव बनाया जा रहा है ,लूट की जा रही है, यह किसी से छिपी नहीं है, इससे सरकार की कोई छवि नहीं बन रही बल्कि सरकार लूट रही है, यह छवि बन रही है ।उन्होंने कहा कि हमारे पास हर रिपोर्ट है और कांग्रेस के नेता बचेंगे नहीं। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जन हितैषी नीतियों का निर्माण और क्रियान्वयन करते हुए देश के हर वर्ग को लाभ देने का काम किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास में भी मोदी सरकार का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले करवा कर जमकर चांदी कूट रहे हैं।
