ऊना: गौ माता को बचाने के चक्कर में हुई ट*क्कर, गाय और एक महिला की मौ*त

**बाइक में सवार होकर पति पत्नी जा रहे थे माथा टेकने
**लेकिन बिच में ही हो गया बड़ा हाद*सा
**हाद*से में बाइक में सवार महिला की हो गई मौके पर मौ*त
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की दौलतपुर चौक-गगरेट सड़क पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया हादसा तब हुआ जब पंजाब नंबर की बाइक सवार होकर पति और पत्नी गगरेट माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान आंबेडकर भवन के समीप, बीच सड़क पर अचानक एक गाय उनकी बाइक के आगे आ गई । बाइक सवार ने गाय को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे क्या पता था कि पीछे से भी कोई गाड़ी आ रही है।
हादसा इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। हादसे में गाड़ी, बाइक और गाय तीनो में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक व कार सड़क से नीचे एक नाले में जा गिरी इस हादसे में बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौ*त हो गई, जिस गाय को बचाने की कोशिश की थी वो गाय भी हादसे का शिकार हो गई, जिसके कारण उस गाय की भी मौ*त हो गई। वही बाइक चला रहा मृत*क महिला का पति भी गभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं। वही गाड़ी चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने श*व को कब्जे में ले लिया है।