ऊना : 63 ग्राम चिट्टे के साथ महिला और युवक गिरफ्तार
( words)
संतोषगढ़ में पुलिस ने एक महिला और युवक को 63 ग्राम चिट्टे के साथ धरदबोचा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग की टीम ANTF द्वारा संतोषगढ़ में बाइक पर सवार एक महिला व युवक को जांच के लिए रोका तो मोटरसाइकिल की तलाशी लेने के उपरांत स्पीडोमीटर के नीचे से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई है। बता दे कि महिला व् युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाए थे और इसे आगे कहां सप्लाई करना था। पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के नंगल तहसील के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इस मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
