ऊना : खेलों में युवा बढ़-चढ़कर ले भाग: धर्मेंद्र राणा
जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष व हरोली भाजपा के नेता समाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र राणा ने रविवार को भाई लालदास युवा क्लब ललडी द्वारा करवाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी बेहतर खेल खेलें टीम की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन का अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, इसलिए जीतने वाली टीम आगे के लिए बेहतर करें और हारने वाला और मेहनत करें क्योंकि न तो हार सदा रहती है और ना ही जीत सदा रहती है। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि आज खेल का महत्व इसलिए भी है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है ताकि हम नशे से दूर है। उन्होंने कहा कि अपनी संगत ठीक करें, नशे से दूर रहकर समाज के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अपने परिवार का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से हम बेहतर समाज को बना सकते है और युवा पीढ़ी को नशे से भी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाई लालदास युवा क्लब बेहतरीन काम कर रहा है और उनका यथासंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी खेलों का महत्व दे रही है, खेलों के लिए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के माध्यम से खेल का संदेश दे रहे हैं। वही हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे सांसद अनुराग ठाकुर खेल मंत्री हैं और वे खेलों के लिए अधिक महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचा तैयार कर रहे हैं और हिमाचल को भी अनेक खेल मैदान और खेल के लिए बजट का प्रावधान कर रहे हैं। वही इस अवसर पर उप प्रधान रघुवीर व करनैल भी उपस्थित रहे।
