ऊना: जिला मुख्यालय के MC पार्क में पकड़ी चिट्टे की खेप, 2 युवक गिरफ्तार

जिला पुलिस की स्पेशल इन्वैस्टिगेशन यूनिट ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सफलता हासिल की है। टीम ने जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में गश्त के दौरान 2 युवकों को 7.93 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि एसआईयू टीम के एएसआई कमल देव अपनी टीम के साथ मिनी सचिवालय के नजदीक एमसी पार्क में गश्त पर थे। इस दौरान पार्क में मौजूद 2 युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उन्हें पूछताछ और चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 07.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
आरोपियों की पहचान अमन कुमार निवासी तरेटी, डाकघर फतेहपुर और साहिल राणा निवासी मण, डाकघर जलाड़ी व तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिले में नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।