ऊना: राज्य सरकार की लापरवाही से प्रदेश में ठेकेदार हो रहे बर्बाद: दविंदर कुमार भुट्टो
बंगाणा, कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग में कार्य कर रहे ठेकेदारों की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है, क्योंकि पिछले दो साल से उन्हें उनके काम का भुगतान नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस उदासीनता के कारण प्रदेश के ठेकेदार आज आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, कई लोगों को तो बैंकों से कुर्की के नोटिस तक मिल रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। भाजपा नेता दविंदर भुट्टो ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में किए गए करीब 2200 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भुगतान अभी तक लंबित पड़ा है, जिससे ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 90:10 के अनुपात में केंद्र से मिलने वाले फंड का सही उपयोग नहीं किया, और राज्य सरकार का 10 प्रतिशत हिस्सा न देने के कारण यह भुगतान अटक गया है।
पूर्व विधायक ने कहा कि जब ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं होगा तो न केवल निर्माण कार्य प्रभावित होंगे बल्कि विकास की गति भी ठप पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लगभग 1185 करोड़ रुपए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है, जिससे ठेकेदार हताश और निराश हैं। दविंदर कुमार भुट्टो ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि नहीं दी गई, तो राज्य सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किए जाएंगे। साथ ही दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि भाजपा हमेशा से विकास और पारदर्शिता की पक्षधर रही है, जबकि वर्तमान सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली प्रदेश को आर्थिक अराजकता की ओर धकेल रही है। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलराम बबलू, जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, संतोष सैनी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
