कसौली इंटरनेशनल स्कूल सनवारा की अंडर-19 गर्ल्स वालीबॉल टीम ने जीती कल्स्टर की ट्रॉफी

सोलन/कसौली। एमआर मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल पीली मंडोरी, फतेहाबाद, हरियाणा में 22 से 24 अक्तूबर तक खेली जा रही सीबीएसई की 16वीं वालीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा की अंडर-19 गर्ल्स वालीबॉल टीम ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की है। कीपस ने अपना पहला मैच स्प्रिंगफील्ड कॉन्वेंट स्कूल कुरूक्षेत्र से 25-17 व 25-15 के स्कोर से जीता। दूसरे मैच में कीपस की इस टीम ने दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ को 25-10 और 25-17 से हराया। इसी तरह शाह सतनाम सिरसा से तीसरा मैच भी कीपस ने 24-26, 25-22 व 25-09 के स्कोर से जीता। चौथे मैच में कीपस ने एमआर मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल से 25-08, 25-22 स्कोर से हमारी टीम ने विजय प्राप्त की। वहीं पांचवें मैच में गीता आदर्श स्कूल सोलन से 25-17 और 25-14 अंकों से जीत हासिल की।
छठे मैच में कीपस ने एसवीएस केहरवाला सिरसा को 25-17 व 25-14 के स्कोर से पराजित किया। सातवें मैच में गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब को 25-23 और 25-12 के स्कोर से हराकर कीपस की टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में कीपस की टीम ने गीता आदर्श स्कूल सोलन को 25-12 व 25-14 के अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंत में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल को कीपस की टीम ने फाइनल मैच में 25-09 और 25-19 के अंकों से हराकर क्लस्टर की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर साइना को बेस्ट प्लेयर अवार्ड दिया गया।
वहीं वॉलीबाल कोच रविंद्र को ट्रॉफी से नावाजा गया। इसके साथ-साथ सिरसा में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 शूटिंग चैंपियनशिप में कीपस स्कूल के छात्रों ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-17 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर कीपस विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने पूरे विद्यालय स्टाफ को बधाइयां दी।