बाल स्कूल ज्वालामुखी में अंडर-19 छात्र टूर्नामेंट का समापन

-समापन समारोह में प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने विशेष तौर पर की शिरकत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में अंडर-19 छात्र टूर्नामेंट के समापन समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनाम बांटे। बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी उप विजेता रहा। कबड्डी में खुंडियां विजेता और सुरानी उप विजेता रहा। वॉलीबाल में बारी कलां स्कूल विजेता और खुंडियां स्कूल उप विजेता रहा।
खो-खो में लगरू स्कूल विजेता और बग्गी स्कूल उप विजेता रहा। कुश्ती में घल्लोर स्कूल विजेता और सुरानी स्कूल उप विजेता रहा। इस टूर्नामेंट में ज्वालामुखी जोन के 32 स्कूलों के 421 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हार-जीत जीवन में चलती रहती है। हार भी हमे ंबहुत कुछ सिखाती है। उन्होंने ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और जिला टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर रिटायर्ड नेशनल अवॉर्डी अध्यापक सत्यपाल शर्मा, रिटायर्ड प्रधानाचार्य सुखदेव परमार, डीएसएसए सदस्य बाबू राम प्रधनाचार्य सिहोरपाई, अनिल कुमार डीपीई घल्लौर, विजय कुमार पीईटी कन्या विद्यालय ज्वालामुखी और ज्वालामुखी स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।