कोविड-19 में सराहनीय कार्य के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुभाष पंचारस को किया सम्मानित | Himachal News

कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला के बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान के प्रांगण में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में तैनात पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष पंचारस को कोविड-19 काल में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशस्ति पत्र के साथ टोपी मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान विशेष रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति पर जहां किन्नौर पहला जिला बना, वहीं इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों का अहम भूमिका रही है।