हमीरपुर :जीवन में मानवीय मूल्यों का उत्थान करना शिक्षा प्रदान करने का एक विशिष्ट पहलू: धूमल

हमीरपुर : "जीवन में मानवीय मूल्यों का उत्थान करना" शिक्षा प्रदान करने का एक विशिष्ट पहलू होता है। इस विशिष्ट पहलू को सही मायनों में यथार्थ में परिवर्तित करने का काम करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी ने समाजिक उत्थान करके किया है जिसके लिए इस शिक्षण संस्थान के प्रबंधन सहित सारी टीम बधाई की पात्र है। शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज की करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि बढ़िया शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी ने इस क्षेत्र के आसपास के कई गाँवों के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय मंच प्रदान कर स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है। पारंपरिक आजीविका के साधनों को अपनाने के लिए स्थानीय लोगों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि हस्तशिल्प कलाकृतियां, मिट्टी के बर्तन, बांस की कलाकृतियां, दालों का उत्पादन, आचार व मुरब्बों का उत्पादन, फलों का उत्पादन, पारंपरिक पत्तलों का उत्पादन इत्यादि में स्थानीय लोगों को ना केवल प्रेरित किया बल्कि साधन भी उपलब्ध करवाए ताकि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में बढ़िया कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया और संस्थान व स्थानीय स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई हस्तशिल्प व अन्य स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और उनकी सराहना की। भोरंज की विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार की डिप्टी चीफ व्हिप कमलेश कुमारी भी इस मौके पर उपस्थित रहीं।