शाहपुर भाजपा मंडल की पहली ही बैठक में हंगामा

-सीनियर नेताओं के साथ महामंत्री के मंच सांझा करने पर हुआ बवाल
- सीनियर्स ने बड़ी मुश्किल से शांत करवाए कार्यकर्ता, एकजुट रहने की दी सलाह
शाहपुर भाजपा मंडल की पहली ही मीटिंग में सीनियर नेताओं के सामने कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। करीब दस मिनट तक चले इस हंगामे में सीनियर नेताओं ने बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं को शांत करवाया और फिर उनके गिले-शिकवे दूर कर एकजुट रहने का पाठ पढ़ाया।
इस बैठक में कांगड़ा के विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला महामंत्री राकेश चौहान, शाहपुर मंडल अध्यक्ष रवि शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नैनो देवी, खंड महामंत्री जनमेज सिंह, बीजेपी प्रवक्ता विश्व चक्षु और कई जिला के पदाधिकारी भी पहुंचे थे।
हुआ यूं कि शाहपुर से पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी पहले ही मंच पर बैठ गई थीं। इसके बाद उनके साथ मंच पर भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, कांगड़ा के विधायक पवन काजल के साथ जिला महामंत्री राकेश चौहान भी बैठ गए। इस पर सरवीन चौधरी मंच से उठकर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठ गईं। इस पर पूर्व महामंत्री अवनीश परमार सहित सरवीन चौधरी के अन्य समर्थक और कार्यकर्ता भड़क गए और कहने लगे कि सीनियर नेताओं के साथ मंच पर महामंत्री कैसे बैठ गए। इतना कहने पर राकेश चौहान भी खड़े हो गए और अवनीश परमार को कहने लगे कि आप यह कहने वाले कौन हैं। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं को शांत करवाया और उन्हें एकजुट रहने की सलाह दी।