देहरा तहसील चाैक पर गाड़ी ने व्यक्ति को मारी टक्कर, घायल
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत तहसील चौक देहरा में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति काे गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हाे गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी (HP36D-6252) के चालक बलदेव सिंह निवासी बड़ा ने अपने गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर सड़क के किनारे खडे़ दया राम टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हाे गए। घायल दया राम अमरपुरी वार्ड-5 देहरा का निवासी है, जिस पर पुलिस थाना देहरा में मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।